राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत को मिली उदयपुर शहर जिले के प्रवासी प्रभारी की जिम्मेदारी
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत को मिली उदयपुर शहर जिले के प्रवासी प्रभारी की जिम्मेदारी
गहलोत सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल- दीप्ति रावत भारद्वाज
राजस्थान- देवभूमि की बेटी भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज को राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उदयपुर शहर जिले की प्रवासी प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसी के चलते वह जिले की चुनाव प्रबंधन समिति और समन्वय समिति की बैठकों में शामिल हुई। बैठक में गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल एवं दिल्ली के प्रान्त संगठन मंत्री पवन राणा भी उपस्थित रहे। इसके साथ -साथ सोशल मीडिया की बैठकें, मंडल के बूथ अध्यक्षों की, पन्ना प्रमुखों की बैठकें की, ओ.बी.सी सम्मेलन तथा महिला शक्ति सम्मेलन को संबोधित किया। लगातार लोगों के बीच पहुंचकर राजस्थान की गहलोत सरकार को बेनकाब करने का काम कर रही हैं।
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री और उदयपुर जिला प्रवासी प्रभारी दीप्ति रावत ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यों, जनहितैषी नीतियों, सुशासन और विकास का रोड मैप लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान महिला अपराध में नंबर वन पर पहुंच गया है।
दीप्ति रावत ने उदयपुर भाजपा पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं के दर्द को उन्होंने समझा और मातृशक्ति के लिए अनेक ऐतिहासिक योजना चलाई जैसे कि जल मिशिन योजना, किसान नीति, उज्ज्वला योजना, हर घर इज्जतघर, इसके साथ साथ लोकतंत्र में महिलाओं का गौरव बढ़ाते हुए 33% आरक्षण देकर लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पारित करके महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है साथ ही भाजपा के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए कई कार्य हुए है। उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा उदयपुर शहर के नारी शक्ति सम्मेलन में महिलाओं को जीत का मंत्र दिया।