किसान सम्मान यात्रा को लेकर पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कसी कमर
किसान सम्मान यात्रा को लेकर पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कसी कमर
रुड़की (संदीप चौधरी)- रुड़की के मंगलौर कस्बे में पूर्व राज्यमंत्री आदित्य राणा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। पूर्व राज्यमंत्री आदित्य राणा ने कहा कि कल 16 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में किसान सम्मान यात्रा निकाली जाएगी जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि कल ट्रैक्टरों के माध्यम से गुरुकुल नारसन से रुड़की के सेंट्रम होटल तक विशाल किसान सम्मान यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में किसान शामिल होंगे और सरकार को चेताने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के सम्मान में पहली यात्रा झबरेड़ा से निकाली गई थी और अब गुरुकुल नारसन से रूड़की तक दूसरी यात्रा कल निकाली जा रही है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल होंगे।
पूर्व राज्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यासिर अराफात ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार किसानों का शोषण हुआ है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार सिर्फ सरमायदारों की सरकार है। इसे किसानों या मजदूरों से कोई लेना देना नहीं है। अब कांग्रेस किसानों के सम्मान में लगातार सड़कों पर उतरकर सरकार को चेताने का काम करेगी और जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा। तब तक था संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान परवेज अहमद,विपुल चौधरी,शादाब,दानिश,विक्की आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।