उत्तराखंड

92 हजार रुपए आटो में छोड़ गया विदेशी, ई-ऑटो चालक ने रुपयों से भरा पर्स पुलिस को सौंपा 

92 हजार रुपए आटो में छोड़ गया विदेशी, ई-ऑटो चालक ने रुपयों से भरा पर्स पुलिस को सौंपा 

ऋषिकेश- ऋषिकेश शहर में आज भी ईमानदारी जिंदा दिखाई दे रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला जब एक 92 हजार रुपयों से भरा एक पर्स शिवाजी नगर निवासी चालक पवन कुमार को अपने ई ऑटो में मिला। इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद भी पवन कुमार का ईमान डगमगाया नहीं और पवन कुमार ने यह रकम पुलिस के पास जमा करने का अहम निर्णय लिया।
ई ऑटो यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज और शिव सिंह बिष्ट के साथ मिलकर पवन कुमार कोतवाली पहुंचे। जहां यूनियन पदाधिकारी ने एसएसआई दर्शन सिंह काला से मुलाकात कर रकम मिलने का पूरा घटनाक्रम बताया। मौके पर ईमानदारी का परिचय देने वाले चालक पवन कुमार की पुलिस ने जमकर तारीफ करते हुए पीठ थपथपाई। एसएसआई दर्शन सिंह काला ने बताया कि यह रकम किसी विदेशी की है। जो जानकी झूला पुल के पास से ऑटो में बैठा और त्रिवेणी घाट चौराहे पर उतर गया। इस दौरान विदेशी अपना रुपयों से भरा पर्स ऑटो में भूल गया। विदेशी की तलाश पुलिस कर रही है। विदेशी के मिलते ही रकम उसे लौटा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!