यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी
यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- जनपद के यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में इस सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है. साथ ही जनपद के निचले इलाकों में कल रात्रि से बारिश होने का सिलसिला जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा और बर्फबारी फसलों के लिए काफी लाभदायक मानी जा रही है वही पहाड़ की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में वर्षा होने से जनपद में तापमान में भारी गिरावट महसूस हो रही है और कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है।
यमुनोत्री व् गंगोत्री धाम में तीर्थ यात्री यात्रा पर आये है सीजन की पहली बर्फबारी देखकर चार धाम यात्रा पर आए तीर्थ यात्री बर्फबारी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं.ठंड से बचने के लिए लोग अब अलाव का सहारा ले रहे हैं.