खानपुर विधायक उमेश कुमार ने किया इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण का शुभारम्भ
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने किया इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण का शुभारम्भ
खानपुर (मोहमद नाजिम)- खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बगेड़ी महावतपुर को बड़ी सौगात दी। जिसमें 25 लाख रुपए से बगेड़ी मोहम्मदपुर में नाले से केंद्रीय विद्यालय की ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण किया जाएगा। जिसका शिलान्यास आज खानपुर विधायक उमेश कुमार ने किया। विधायक ने बताया कि बगेड़ी गांव में इस मार्ग की सौगात के साथ ही वाल्मीकि मंदिर, रविदास मंदिर और हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण विधायक निधि द्वारा किया जाएगा। बताया कि बदहाल मार्ग पर बदहाल बड़े नाले, आई लव ख़ानपुर सेल्फी पार्क का निर्माण, गांव में म्हाड़ी और केद्रीय विद्यालय के प्रवेश द्वार और म्हाड़ी पर हाई मास्क लाइट लगाकर तिराहा बनाया जाएगा। इसके साथ विधायक उमेश कुमार ने बताया कि जल्द जलालपुर से भंगेड़ी मार्ग भी आदेश् होने वाला है, जिससे लगभग 30 हज़ार की बड़ी आबादी का फायदा मिलेगा। यही नही आगे भी भंगेड़ी को और सौगात दी जाएगी। इस दौरान गफार प्रधान, परशुराम पूर्व प्रधान, देवी सिंह, इकराम बीडीसी, बी के पांडे, अनस मलिक सहित कई लोग मौजूद रहे।