थत्यूड़ में कौशल विकास एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण में छात्राओं को वितरित प्रमाण पत्र
थत्यूड़ में कौशल विकास एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण में छात्राओं को वितरित प्रमाण पत्र
थत्यूड़ (शिवांश कुंवर)- राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में महिंद्रा क्लब के नांदी फाउंडेशन द्वारा आयाजित किया। छात्राओं को छ दिवसीय कौशल विकास एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण की मास्टर ट्रेनर रेणु शर्मा ने यह प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में छात्राओं को बॉडी लैंग्वेज ,सॉफ्ट स्किल्स, बेसिक कंप्यूटर स्किल्स, इंटरव्यू ट्रेनिंग आदि के बारे में समझाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पंकज कुमार ने ऐसे प्रशिक्षणों की उपयोगीता समझते हुए सभी छात्र छात्राओ को इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में ऐसे आयोजनों करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंतिम दिन पुरुस्कार वितरण किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।