राजकीय महाविद्यालय कमांद के छात्र और छात्राओं ने निकाली नशा मुक्ति पर जन जागरूकता रैली
राजकीय महाविद्यालय कमांद के छात्र और छात्राओं ने निकाली नशा मुक्ति पर जन जागरूकता रैली
कमांद (सुनील जुयाल)- राजकीय महाविद्यालय कमांद टिहरी गढ़वाल में ” एंटी ड्रग के तत्वावधान ” में नशा मुक्ति पर जन जागरूकता रैली निकाली गई। प्राचार्या डॉ. गौरी सेवक के निर्देशन में प्रभारी प्राचार्य डॉ. शैफाली शुक्ल ने एंटी ड्रग के बैनर तले नशा मुक्ति अभियान में शामिल छात्र और छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एंटी ड्रग प्रभारी डॉ. मनोज कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान दल ने कमांद गांव और कमांद बाजार में जन जागरूकता रैली निकाली। इस अभियान को सफल बनाने में डॉ. दीपक राना, डॉ. बीना रानी, डॉ. प्रवीन, डॉ शीशपाल सिंह ने सराहनीय योगदान दिया।
एंटी ड्रग दल के सदस्यों ने बीड़ी सिगरेट के बंडल बाजार से खरीद कर उनकी होली जलाई और मदिरा की खाली बोतलों एकत्रित उनको तोड़ा। जन जागरूकता रैली को गांव एवं कस्बे की महिलाओं जबरदस्त समर्थन मिला। उनका कहना है कि इस प्रकार के अभियानों से यद्यपि गांव नशे प्रभाव कम हुआ है, परन्तु नशे को जड़ से उखाड़ने के लिए अथक प्रयास करने की आवश्यकता है।