ऑनलाइन धोखाधड़ी-पुलिस ने 18 लाख रुपये की धनराशि को कराया फ्रीज
ऑनलाइन धोखाधड़ी- पुलिस ने 18 लाख रुपये की धनराशि को कराया फ्रीज
देहरादून- अपराधों पर लगाम लगाने के साथ-साथ आम जान मानस के भरोसे पर दून पुलिस खरी उतरती नजर आ रही है। वहीं पैसों का लालच देकर की गई ऑनलाइन धोखाधड़ी में दून पुलिस त्वरित कार्यवाही की है। अलग-अलग राज्यों में धोखाधड़ी में प्रयोग किये जा रहे तीन बैंक खातों को फ्रीज़ कराते हुए पीड़ित के 9 लाख की धनराशि सहित कुल 18 लाख की धनराशि को कराया होल्ड कराया है।
कोतवाली डालनवाला के अनुसार वादी प्रभात कुमार डालनवाला, देहरादून ने कोतवाली डालनवाला पर एक प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर वादी को टेलीग्राम एप व बिटकॉइन में पैसों का लालच देकर वादी से विभिन्न खातों में अलग- अलग तिथियों में कुल 9 लाख रुपये से अधिक की धनराशि ठग लेने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ था, जिसमें जांच के बाद कोतवाली डालनवाला पर 18 अक्टूबर 23 को मु0अ0सं0- 236/2023 धारा- 420 भादवि पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त के एक्सिस बैंक के 03 बैंक खाते तमिलनाडु, बिहार व पंजाब राज्य में होना प्रकाश में आया, जिसमें प्रकाश में आये अभियुक्त के बैंक खातों के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी से अर्जित कुल 18 लाख रुपये की धनराशि को पुलिस द्वारा फ्रीज कराया गया है। वादी से धोखाधड़ी कर ठगी गयी धनराशि को वादी को वापस दिलाने हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। वहीं एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी बचने का एकमात्र उपाय जागरूकता है। ऑनलाइन धोखाधड़ी से संबंधित किसी भी घटना की तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 में जानकारी दें। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की जायेगी।