व्यापार मंडल थत्यूड़ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण
व्यापार मंडल थत्यूड़ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण
व्यापारियों को व्यापार हित के लिए एक होकर आगे आना चाहिए : रमोला
थत्यूड़। मुख्य बाजार थत्यूड़ मे व्यापार मंडल थत्यूड़ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार के द्वारा शपथ पत्र पढ़कर करवाया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रथम सिंह पंवार ने कहा कि व्यापार मंडल थत्यूड़ की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा व व्यापारियों के व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए जो भी संभव होगा वह किया जाएगा। व्यापारियों की मांग पर थत्यूड़ में बाइक पार्किंग की घोषणा विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने की।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला ने कहा कि व्यापारियों को इस प्रकार की कार्यक्रम में अधिक संख्या में बढ़ चढ़कर प्रतिभा करना चाहिए और अपने व्यापारिक हितों के लिए एक होकर आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष अकबीर पवार ने कहा कि व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को जिला व प्रदेश स्तर पर ले जाकर उनका निराकरण कराया जाएगा।
कार्यक्रम में भाजपा नेता रोहित रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री गीता रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष पृथ्वी रावत, पूर्व प्रमुख कुंवर सिंह रावत, नव निर्वाचित व्यापार मंडल महामंत्री विक्रम सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष राकेश सजवाण, उपाध्यक्ष रमेश रावत, मीडिया प्रभारी दिनेश रावत, सह कोषाध्यक्ष नरेंद्र पवार, सचिव गौरव नौटियाल, सह सचिव अनीश, संयोजक उम्मेद सिंह भंडारी, सह संयोजक आशुतोष पवार सोशल मीडिया प्रभारी अमित बढ़ियारी, जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कंडारी, महामंत्री कर्म सिंह तोपवाल, अब्दुल अतीक आदि लोग उपस्थित थे।