उत्तराखंड

महापौर अनिता ममगाई ने कूड़े को ना जलाये जाने के दिए सख्त निर्देश 

महापौर अनिता ममगाई ने कूड़े को ना जलाये जाने के दिए सख्त निर्देश 



ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने निगम अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों की बैठक में उन्हें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एकत्र होने वाले कूड़े को ना जलाये जाने की सख्त हिदायत दी है। निगम कक्ष में आहुत बैठक के दौरान महापौर ने इस बाबत निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के वायु सुधार कार्यक्रम एवं स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत किसी भी वार्ड/ क्षेत्र में कूड़ा ना जलाया जाने के आदेश हुए हैं। इसका
निगम क्षेत्र में अक्षरशः पालन होना चाहिए।
उन्होंने सभी सुपरवाइजरो को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि मौसम तेजी से बदल रहा है। ऐसे में लोगों के बीमारियों की चपेट में आने की संभावनाओं को देखते हुए स्वच्छता अभियान पर ओर ज्यादा फोकस करने की जरुरत है। बैठक में महापौर ने अधिकारियों को तमाम क्षेत्रों में नियमित रूप से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव सुनिश्चित कराने तथा कहीं पर भी जलभराव की स्थिति ना बनने पाये इसपर मानीटरिंग करने के भी निर्देश दिए। बैठक मेंं अधिशासी अभियन्ता दिनेश उनियाल, पार्षद विपिन पंत, विजय बडोनी, देवेंद्र प्रजापति, अभिषेक मल्होत्रा , अमित नेगी, संतोष गुसाई, सुभाष सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!