पुलिस ने गौ तस्कर किया गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने गौ तस्कर किया गिरफ्तार, एक फरार
रुड़की (संदीप चौधरी ) -भगवानपुर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुए की तेजपुर की ओर से छोटा हाथी में एक बैल को बांधा हुआ है और जो की सरचंदी की ओर लेकर जा रहे हैं और उसको काटा जाएगा। भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और तेजपुर की ओर से आते हुए छोटे हाथी को रोका गया तो उसके अंदर बैल को रसिया से बुरी तरह बंधा हुआ था। पुलिस ने बैल को आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराकर छोटा हाथी और एक आरोपी को अपने कब्जे में लिया। वही एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए आरोपी को पुलिस थाने लेकर पहुंची और उससे पूछताछ की गई। तस्कर ने बताया गया कि यह बेल हम 10 15 दिन पहले ग्राम मानपुर से अपने घर लेकर आए थे और आज इसको मैं अपने दोस्त याह सरचन्दी निवासी सोहेब के यहां लेकर जा रहा था और हम लोग इसको सिरचंदी के जंगल में ले जाकर काटन करते और इसका मांस बेच देते जिससे हमें मोटा मुनाफा होता है और इस काम को हम काफी दिनों से कर रहे हैं। पकड़ा गया आरोपी सैयद पुत्र माजिद निवासी कस्बा थाना झबरेड़ा बताया गया। आरोपी से गोकशी के उपकरण, छोटा हाथी, एक जिंदा बेल बरामद हुए। पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर, उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल, कांस्टेबल सुंदर, कांस्टेबल राजेंद्र शामिल रहे।