मसूरी में चलाया गया स्वच्छता अभियान
मसूरी में चलाया गया स्वच्छता अभियान
मसूरी (रोशन वर्मा)– मसूरी के कंपनी गार्डन में विभिन्न संस्थाओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। स्वच्छता अभियान में एसडीन मेमोरियल ट्रस्ट, आईएनओ, कंपनी गार्डन वेलफेयर एसोसिएशन, फोटोग्राफर एसोसिएशन और किन संस्था का विशेष सहयोग रहा। आईएनओ संस्था के डायरेक्टर सागर ने बताया कि अगर समाज स्वच्छ होगा तो उस समाज में रहने वाला हर एक व्यक्ति भी स्वच्छ और स्वस्थ रह सकता है। स्वच्छ भारत का संकल्प केवल तभी तक संभव हो सकता है, जब तक भारत में रहने वाला हर एक व्यक्ति इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे। वहीं एसडीएन संस्था की विजयलक्ष्मी काला ने कहा कि अपने आसपास के परिसर को साफ रखने की जिम्मेदारी हमें खुद उठानी पड़ेगी और यदि हम इसकी शुरुआत अपने आप से करेंगे तो देश भी स्वच्छ होगा और स्वच्छता के क्षेत्र में भारत विश्व में कीर्तिमान स्थापित करेगा।