उत्तराखंड

सरफराज बने जामा मस्जिद, ईदगाह और कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष

सरफराज बने जामा मस्जिद, ईदगाह और कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष

वार्ड दो में मुस्लिम समाज की समस्त बिरादरी की मीटिंग में बनी सहमति 

 

सितारगंज (दीपक भारद्वाज)-  जामा मस्जिद, ईदगाह और कब्रिस्तान की संयुक्त कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया है। जिसमें सरफराज अंसारी को अध्यक्ष चुना गया है। नई कमेटी में अब अन्य पदों पर भी प्रस्ताव के माध्यम से पदाधिकारी चुने जाने हैं। नगर के वार्ड नंबर दो में मुस्लिम समाज के लोगों की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें सामूहिक रूप से मुस्लिम समाज के सभी तबकों के लोगों को सम्मिलित किया गया था। मीटिंग में सरपरस्त इशहाक अंसारी, पूर्व अध्यक्ष जाकिर अंसारी भी पहुंचे थे। यहां सर्वसम्मति से सरफराज अंसारी को जामा मस्जिद कब्रिस्तान और ईदगाह की संयुक्त कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। जिस पर सभी ने सहमति जताई। पूर्व अध्यक्ष जाकिर अंसारी और इशहाक अंसारी ने सरफराज अंसारी का भव्य स्वागत किया। नव नियुक्त अध्यक्ष सरफराज अंसारी ने कहा कि कमेटी के अन्य पदों पर जल्द ही आपसी सहमति से पदाधिकारी का चयन किया जाएगा। इस मौके पर सैयद सरफराज मियां, वासिद मियां, मजहर अहमद मुन्ना, पप्पू खान आढ़ती, रहीशुद्दीन इदरीसी, मास्टर तोफीक शेख, हाजी तस्लीम आढ़ती, जावेद सिद्दीकी, बहीद अहमद, साबिर अली मंसूरी, अबरार पटौदी, हनीफ बाबा, मुन्ने अंसारी, मोहम्मद हनीफ अंसारी, जलील अहमद अंसारी, इकरार अहमद अल्वी, शमसुद्दीन मुखिया, रिजवान अली, सज्जाद सैफी, तौफीक शाह, रईस अहमद सलमानी, मेहंदी हसन इदरीशी आदि लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!