एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अनुशासनहीनता पर किया कड़ा प्रहार
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अनुशासनहीनता पर किया कड़ा प्रहार
थाना रायवाला में नियुक्त दो कांस्टेबल को अनुशासनहीनता करने पर तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
देहरादून– एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने रायवाला थाना में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एक पुलिसकर्मी पर अवैध रूप से देसी तमंचा रखने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कराया है। एसएसपी की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक रायवाला थाने में तैनात कांस्टेबल आशीष कुमार ने अवैध रूप से देसी तमंचा अपने पास रखकर उसका इस्तेमाल किया है। देसी तमंचे से गोली भी चलाई है। जो गंभीर विषय है। इसलिए आशीष कुमार को निलंबित किया गया है। उसके खिलाफ रायवाला थाने में ही अवैध रूप से देसी तमंचा रखने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले में सिपाही सुनील कुमार को भी लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।