होटल और ढाबों में प्रयोग हो रहे 02 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
होटल और ढाबों में प्रयोग हो रहे 02 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
थत्यूड़- जिला पूर्ति अधिकारी वरुण वर्मा के निर्देशों पर थत्यूड़ क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न होटल एवं ढाबों में घरेलू गैस सिलिंडर के दुरुपयोग रोकने के पूर्ति निरीक्षक थत्यूड़, पूर्ति निरीक्षक भवान, पूर्ति निरीक्षक मरोड़ापूल ने संयुक्त रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
मौके पर 08 होटल प्रतिष्ठानों पर 10 घरेलू सिलेंडर प्रयोग में पाए गए। इनमें से 02 सिलेंडर जब्त किए, जिनको HP गैस एजेंसी को सुपुर्द कर दिया। प्रतिष्ठान संचालकों को चेतावनी देते हुए 15,600 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। अन्य प्रतिष्ठानों पर व्यवसायिक सिलेंडर लगे पाए गए।