पत्नी ने कराई पति की हत्या, पुलिस ने प्रेमी और पत्नी को किया गिरफ्तार
पत्नी ने कराई पति की हत्या, पुलिस ने प्रेमी और पत्नी को किया गिरफ्तार
देहरादून के थाना विकास नगर की डाकपत्थर चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद किया था जिसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे । प्रथम दृष्टया पुलिस ने इस मामले में शव की शिनाख्त और हत्या की जांच शुरू की। जांच के लिए बनाई गई पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया जिसके आधार पर पुलिस के हाथ एक ऐसे व्यक्ति तक पहुंचे जो मृतक को घटना की रात घर से अपने साथ ले गया था। पुलिस की माने तो मृतक की पत्नी और उक्त व्यक्ति के बीच प्रेम संबंध था और पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की साजिश अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।