नैनबाग में 8 खाद्य प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी
नैनबाग (राजीव डोभाल)- आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग, पशुपालन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए नैनबाग मुख्य बाजार में निरीक्षण किया। जिसमें होटल, ढाबा, परचून, सब्जी सहित कई खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत उल्लंघन पर आठ प्रतिष्ठानों को नोटिस किये।
वहीं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि 8 खाद्य प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए हैं। यदि कारोबारी संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई भी कारोबारी बिना फ़ूड लाइसेंस के पकड़ा जाएगी तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा, पशु चिकित्सक डा. पारूल रावत कानूनगो उपेन्द्र सिंह राणा, राजस्व उपनिरीक्षक पवन राणा शामिल रहे।