पुलिस ने किया समरसेबल एवं केबल चोर को गिरफ्तार
पुलिस ने किया समरसेबल एवं केबल चोर को गिरफ्तार
रुड़की (संदीप चौधरी)- बेल्डा गांव की आंगनबाड़ी केंद्र से समरसेबल एवं केबल चोर को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी गई तहरीर पर पीड़ित सचिन कुमार निवासी ग्राम बेलड़ा ने बताया कि एक व्यक्ति ने ग्राम बेलड़ा में स्थित शिशु परिवार कल्याण केंद्र में से कुछ सामान दो मोटर समरसेबल एक पंखा व चाबी का गुच्छा, जिसमें 27 चाबी लगी है। वह करीब 18 मीटर बिजली का केबल तार, एक फोल्डिंग और एक प्लास्टिक का ड्रम चोरी किया गया है, जिसको पकड़ कर मय सामान के थाने लेकर आए हैं। वादी सचिन कुमार की तहरीर पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की गई तो पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुल्म कबूल किया। आरोपी द्वारा बताया गया है कि मेरे द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र से दो समरसेबल मोटर, 18 मीटर केबल प्लास्टिक का ड्रम आदि सामान चुराया गया था। वहीं आरोपी पहले भी पिरान कलियर थाना क्षेत्र से जेल जा चुका है। आरोपी की पहचान सलीम निवासी ग्राम बेलडा कोतवाली रुड़की जिला हरिद्वार के रूप में हुई।