उत्तराखंड

अवैध मदरसों पर मुख्यमंत्री सख्त ,वीरभट्टी में भी होगा ध्वस्तीकरण

नैनीताल

अवैध मदरसों पर मुख्यमंत्री सख्त ,वीरभट्टी में भी ध्वस्तीकरण होगा।अवैध धार्मिक अतिक्रमण पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती का असर दिखने लगा है। पहले टांडा जंगल में अतिक्रमण कर बनाई गई मस्जिद और मदरसे को किया गया ध्वस्त।अब नैनीताल से सटे वीरभट्टी में करीब 13 वर्ष से संचालित विवादित अवैध अंजुमनइकरा मदरसे को भी किया जाएगा ध्वस्त।एसडीएम ने संचालक को जारी किया नोटिस।

जिला प्रशासन की टीम ने 8 अक्टूबर को वीरभट्टी क्षेत्र में अवैध मदरसा संचालित होने का किया था पर्दाफाश।

टीम ने मदरसा सील कर वहां रखे गए 24 बच्चों को उनके स्वजनों को किया था सुपुर्द।पूछताछ में बच्चों ने मदरसा संचालक पर लगाए थे कई गंभीर आरोप।सरकारी भूमि पर अवैध रूप से किया गया था मदरसे का निर्माण।वीरभट्टी के अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेकर पूरे प्रदेश में सत्यापन अभियान चलाने का दिया है निर्देश।जांच में प्रदेश में 50 से अधिक मदरसे पाए गए हैं संदिग्ध।सरकार जांच के आधार पर सभी के विरुद्ध करेगी कार्रवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!