स्वराज फाउंडेशन ने मानकपुर आदमपुर ग्राम में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर
स्वराज फाउंडेशन ने मानकपुर आदमपुर ग्राम में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर
रुड़की (मोहम्मद नाजिम )- आज स्वराज फाउंडेशन द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार चौधरी किरण सिंह की स्व. माता ज्ञानवती की स्मृति में स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर का ग्राम मानकपुर आदमपुर में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है और इसे सभी लोगों को समय-समय पर करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके न सिर्फ दूसरो का जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि अपना शरीर भी स्वस्थ होता है।
इस अवसर पर स्वराज फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर हम सबके लिए एक अवसर प्रदान करता है। जहां हम अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो हमारे समाज में सबसे अधिक पुण्य का काम कार्य माना जाता है। हम अपने रक्त से दूसरों की जान बचा सकते हैं। संस्था के अध्यक्ष प्रभात गोयल ने कहा कि रक्तदान से हम अपने शरीर को भी स्वस्थ करते हैं तथा अन्य लोगों की भी मदद करते हैं। संस्था के उपाध्यक्ष और भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने कहा कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी प्रकार के रक्त संबंधी जांच हो रही हैं। शिविर में डॉक्टर देवेश शर्मा ने सभी रोगियों की जांच की जा रही है। निशुल्क दवाइयां भी दी जा रही हैं। इस अवसर पर अनिल पराशर ने स्वास्थ्य जांच शिविर में सहयोग देने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को स्वराज फाउंडेशन द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए. रक्त दान करने वालों में लक्ष्य वर्मा, मोनू, विपुल आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।