उत्तराखंड

नैनबाग के भटोली में विशाल खेल सांस्कृतिक एवं विकास महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

नैनबाग के भटोली में विशाल खेल सांस्कृतिक एवं विकास महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

नैनबाग(राजीव डोभाल)–तहसील नैनबाग के अंतर्गत भटोली में तीन दिवसीय सांस्कृतिक एवं विकास महोत्सव खेलकूद प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण समारोह आतिशबाजी के साथ संपन्न हुआ। प्राथमिक कबड्डी में जीपीएस घण्डियाला और द्वितीय-जीईएमएस स्कूल सैंजी की टीम रही। वहीं जूनियर कबड्डी में प्रथम नैनबाग, द्वितीय टीम स्मार्ट क्लब सैंजी। सीनियर बालिका कबड्डी में प्रथम-जीआईसी A, द्वितीय – जौनपुर का रहा।

कबड्डी पांच व्यक्ति में प्रथम- नाग देवता क्लब भटोली और
द्वितीय- क्रीड़ा समिति भटोली की टीम रही ।कबड्डी गांव वाईज में प्रथम- नाग देवता क्लब बेल और क्रीड़ा समिति भटोली की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वहीं वॉलीबॉल गांव वाईज में प्रथम -बाण्डासारी, द्वितीय- बंग्लो की कांण्डी।

बालिका दौड़ में प्रथम मीनाक्षी सजवाण, द्वितीय -सारिका। और तृतीय स्थान पर प्राची रही। बालक दौड़ में प्रथम- शिवम, द्वितीय- आदर्श और तृतीय स्थान पर आर्यन रहा। वहीं बालक दौड़ ओपन में प्रथम -अंकित गोसाई, द्वितीय- प्रतीक राणा और तृतीय स्थान पर गौरव रहा।
समारोह के समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा व समिति के पदाधिकारी द्वारा विजय टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अपनी संस्कृति रीति रिवाज को संवारने, संजोय रखने व खेल प्रतिभाओं क्षेत्रीय कलाकारों को उबारने के साथ-साथ सामूहिक क्षेत्रीय विकास हेतु ऐसे आयोजनों का होना अत्यंत आवश्यक है। समारोह समिति के अध्यक्ष हुकम सिंह रावत का कहना है कि लोक संस्कृति को कायम रखने के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास के उद्देश्य को लेकर यह आयोजन हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया जिसमें सभी समिति के पदाधिकारी, क्षेत्र जनप्रतिनिधियों, युवाओं सहित सभी लोगों का सहयोग मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगले वर्ष समिति द्वारा और अच्छा करने का प्रयास कमेटी की ओर से किया जाएगा।
समारोह के समापन के अवसर पर पूर्व विधायक धनोल्टी महावीर सिंह रागड़, प्रधान भटोली सरोज भंडारी, जिला पंचायत सदस्या कविता रौछेला, क्षेत्र पंचायत सदस्या मीनाक्षी, डॉ वीरेंद्र सिंह रावत अध्यक्ष समारोह नैनबाग, सुरेंद्र सिंह रावत अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जौनपुर, सबल सिंह राणा, सुंदर सिंह, प्रदीप कवि ,श्याम सिंह चौहान, सचिन समारोह महिपाल राणा उपाध्यक्ष सुरेंद्र पवार कोषाध्यक्ष टीकम चौहान, मुकेश सजवान, रितेश रावत ,जगत लाल डोगरा मोहन सजवाण ,जयपाल राणा ,दीपक रावत ,सिकंदर राणा, आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!