उत्तराखंड

मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों ने टेका मत्था, लिया मां का आशीर्वाद

मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों ने टेका मत्था, लिया मां का आशीर्वाद

 

नैनबाग (राजीव डोभाल)– जनपद टिहरी विकासखंड जौनपुर तहसील नैनबाग के अंतर्गत स्योगी सुमन क्यारी मां भद्रकाली मंदिर में सैकड़ो भक्तों ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर पहुंचकर माता टेका। भक्तों ने अपने और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।

मंदिर में रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया। दशहरे के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें निकटवर्ती गांव के भक्तों सहित गांव की रहिणी ध्यानियां भी सम्मिलित हुई। ढोल दमाऊ की ताप पर देवी भी अवतरित हुई। भंडारे में देवी मां का प्रसाद, दाल और चावल भी भोजन प्रसाद के रूप में कराया गया। जिसमें सभी भक्त जनों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जोध सिंह रावत, जबर सिंह रावत, स्वराज सिंह विक्रम सिंह, सिकंदर सिंह रावत, पंडित शंकर लाल बिजल्वाण , देशराज बिजल्वाण, विकेश बिजल्वाण, कुशाल सिंह रावत, मेध सिंह पवार , शरण सिंह पवार, जयपाल सिंह रावत, देशपाल सिंह पवार, गीता राम बिजल्वाण, रामप्रसाद बिजल्वाण, दिनेश सिंह पंवार, शूरवीर सिंह कैंतुरा, रजनी रावत, लीला देवी, प्रभादेवी, निर्मला देवी, सरोज देवी आदि भक्तगण मौजूद थे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!