बिग ब्रेकिंग न्यूज –सड़क दुर्घटना में एक की मौत
बिग ब्रेकिंग न्यूज –सड़क दुर्घटना में एक की मौत
देहरादून के प्रेम नगर से दुखद खबर सामने आ रही है जहां डंपर ने छोटा हाथी वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें छोटा हाथी चालक की मौत हो गई। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस डंपर चालक की तलाश कर रही है।
थाना प्रेम नगर से मिली जानकारी के अनुसार झाझरा सुभारती अस्पताल के सामने एक 16 टायरा डंपर तथा एक छोटा हाथी की टक्कर हो गई है। सूचना पर थाना प्रेम नगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर डम्पर जो सेलाकुई से देहरादून की ओर जा रहा था तथा एक छोटा हाथी जो प्रेमनगर से सेलाकुई की ओर जा रहा था, की आपस मे टक्कर हो गई। जिसमे छोटा हाथी चालक संजय सिंह पुत्र गंगा शरण सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश हाल पता पुराना पोस्ट ऑफिस, सेलाकुई, थाना सेलाकुई, देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु CHC प्रेमनगर पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान छोटा हाथी चालक की मृत्यु हो गई है। डंपर ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया, मृतक के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। चालक की तलाश जारी
है।