लापता पिता मिले तो आंखों से निकले आंसू
लापता पिता मिले तो आंखों से निकले आंसू
पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड की पौड़ी पुलिस ने यूपी पुलिस की काबिलियत को एक बार फिर से पीछे छोड़ने का काम किया है। बता दें कि करीब एक साल पहले आजमगढ़ उत्तर प्रदेश से लापता हुए 72 वर्षीय बुजुर्ग को जहां यूपी पुलिस आज तक तलाश नहीं कर सकी। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पौड़ी पुलिस ने बुजुर्ग को लैंसडाउन थाने की गुमखाल पुलिस चौकी क्षेत्र से बरामद करने में सफलता हासिल की है।
बुजुर्ग का नाम लालजी प्रसाद बताया गया है। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि बेटा बहू और पोते को आजमगढ़ से बुलाकर चौकी प्रभारी वेद प्रकाश ने बुजुर्ग से मिलवाने का काम किया है। सुपुर्दगी नामा लिखने के बाद परिजन बुजुर्ग को अपने साथ आजमगढ़ उत्तर प्रदेश ले गए हैं। एक साल से लापता पिता के मिलने पर पुलिस के सामने बहू बेटा और पोते फफकते हुए नजर आए। वही बेटे बहू और पोते को देखकर बुजुर्ग भी अपने आंसू रोक नहीं सके।