गन्ना कृषकों ने की मांग,पूर्व की भांति ही हो गन्ना सप्लाई
गन्ना कृषकों ने की मांग,पूर्व की भांति ही हो गन्ना सप्लाई
(दीपक भारद्वाज)
सितारगंज। गन्ना सहकारी समिति में, गन्ना समिति के अध्यक्ष चैधरी वीरेंद्र सिंह, गन्ना सचिव ताहिर हुसैन एवं चीनी मिल के जी एम अमर शर्मा की मौजूदगी में गन्ना कृषकों की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान गन्ना कृषकों ने, गन्ने की सप्लाई पूर्व की भांति ही किए जाने की मांग करते हुए, समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया।
गन्ना कृषकों द्वारा प्रेषित ज्ञापन में कहा शक्ति फार्म के गन्ना क्रय केंद्र तीलियापुर ए एवं बी तथा टैगोर नगर का गन्ना, किच्छा चीनी मिल में वर्ष 2011-12 से जा रहा है। गन्ना कृषकों का कहना है कि उन्हें किच्छा में सप्लाई देने से, किसी प्रकार की असुविधा नहीं है। वह सभी कृषक किच्छा में ही सप्लाई देना चाहते हैं। गन्ना कृषकों ने मांग की है कि, पूर्व की ही भांति किच्छा चीनी मिल को गन्ना देते रहने का आदेश यथावत रखा जाए। ज्ञापन देने वालों में किसान नेता अनिरुद्ध राय, भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देशराज सिंह कंबोज, राजेश यादव, कृपाल सिंह, मंगल सिंह, कैलाश पाल, राज नारायण मल, अशोक कुमार, सेवाराम, हरिकिशन, जोगिंदर सिंह, प्रेम प्रकाश, विश्वनाथ यादव, गुरदीप सिंह, सुरजीत सिंह, रामबदन, सत्यदेव राय, सुनील, धर्मेंद्र मल, द्रौपदी, सुरेंद्र सिंह, गुरबचन सिंह, विजय, महेश पाल, मोहन सिंह, सुच्चा सिंह, गुरमीत सिंह, कुलवंत सिंह, विक्रम सिंह, विजय प्रताप, सुनील कुमार, ओम प्रकाश सिंह समेत दर्जनों किसान शामिल थे
।