मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
(दीपक भारद्वाज)
सितारगंज। मुस्लिम समुदाय एवं वार्ड व शहर वासी की बिना सहमति के, मस्जिद का सदर चुने जाने एवं नई कमेटी बनाने का विरोध करते हुए, समुदाय के लोगों ने, उप जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर हस्तक्षेप करते हुए कार्यवाही की मांग की।
मुस्लिम समुदाय ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि, जामा मस्जिद के पूर्व सदर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद, समुदाय के लोगों एवं वार्ड व शहर वासी की बिना सहमति के, पूर्व सदर ने ही, नया सदर एवं कमेटी बना दी। जिसकी भनक समुदाय के लोगों को समाचार पत्रों से ही लगी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बनाई गई नई कमेटी के कुछ लोगों द्वारा, जामा मस्जिद, ईदगाह, कब्रिस्तान एवं मस्जिद की अन्य भूमि पर, कब्जा करने का प्रयास का आरोप लगाते हुए, उप जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में सरताज हसन, मुख्तियार अंसारी, रेहान अंसारी, सफीक अंसारी, बिट्टू अंसारी, एहसान अंसारी, तौफीक अंसारी, इसरार खान, मोहम्मद रफी, तौफीक अंसारी, आरिफ अंसारी, सोनू साहिल, आरिफ मलिक, हाफिज सलमानी, इदरीस अंसारी, तौफीक अंसारी, मुख्तियार भाई, तौसीफ मियां समेत मुस्लिम समुदाय के तमाम लोग शामिल थे।