अवैध मिट्टी खनन का गढ़ बना सितारगंज का तुर्कातीसोर, एसडीएम व तहसीलदार ने की छापेमारी
अबैध मिट्टी खनन का गढ़ बना सितारगंज का तुर्कातीसोर
अवैध मिट्टी खनन के दौरान पकड़ी तीन ट्रैक्टर ट्रालिया
अवैध मिट्टी खनन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट,
सूचना मिलने पर एसडीएम व तहसीलदार ने की छापेमारी
(दीपक भारद्वाज)
सितारगंज। अवैध मिट्टी खनन में संलिप्त तीन ट्रैक्टर ट्राली को राजस्व विभाग की टीम ने जप्त किया। टीम को देख ट्रैक्टर चालक खेत में ही ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर मौके से फरार हो गए।
लंबे समय से सितारगंज क्षेत्र अवैध मिट्टी खनन के मामले में पूरे प्रदेश भर में सुर्खियों में है। लगातार सितारगंज क्षेत्र के तुर्कातीसोर में हो रहा अवैध मिट्टी खनन के कारण जहां एक ओर आम लोगों का सड़कों पर चलना दुभर हो गया है, वही यह मिट्टी खनन माफिया सरकार को अब तक लाखों का राजस्व हानि भी पहुंचा चुके है। अवैध मिट्टी खनन पर अब तक प्रशासनिक कार्यवाही भी नाकाफी रही है। गुरुवार को उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, प्रभारी तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी एवं राजस्व उप निरीक्षक दीपक मेहर ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमार अभियान चलाया। उप जिलाधिकारी एवं प्रभारी तहसीलदार ने तुर्का तीसोर से अवैध मिट्टी खनन में संलिपित, तीन ट्रैक्टर ट्राली को एक खेत से जप्त किया। जबकि टीम को देखकर ट्रैक्टर चालक, ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। प्रभारी तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने कहा कि जप्त किए गए तीनों ट्रैक्टर ट्राली खाली था, जिन्हें जप्त कर तहसील परिसर में खड़ी कर दी गई है।