नैनबाग के गरखेत में 1 से 3 दिसंबर तक किया जाएगा जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन
नैनबाग के गरखेत में 1 से 3 दिसंबर तक किया जाएगा जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन
नैनबाग (रोशन वर्मा)- नैनबाग के गरखेत में जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मंच द्वारा 25वां क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन 1 से 3 दिसंबर तक किया जाएगा। समारोह के अध्यक्ष सुरेश पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में कबड्डी, वालीबाल, सामान्य ज्ञान सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसके साथ उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुति भी देंगे। इस अवसर पर सचिव सुनील भंडारी, कोषाध्यक्ष नवनीत बिजल्वाण, रघुवीर चौहान सहित समारोह के पदाधिकारी मौजूद रहे।