बिग ब्रेकिंग न्यूज – मंगलौर से बसपा विधायक हाजी सरबत करीम अंसारी का हुआ निधन
बिग ब्रेकिंग न्यूज – मंगलौर से बसपा विधायक हाजी सरबत करीम अंसारी का हुआ निधन
मंगलौर – रुड़की के मंगलौर से दुखद खबर सामने आ रही है जहां मंगलौर से बसपा विधायक हाजी सरबत करीम अंसारी का निधन हो गया है।
साथ ही आपको बताते चले कि विधायक लंबे समय से बीमार चल रहे थे। विधायक तीन दिन से वेंटिलेटर पर थे जहां उनका दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया है। वह मंगलौर से दो बार के विधायक थे। विधायक की 2 महीने पहले भी हार्ट अटैक के कारण बाईपास सर्जरी हुई थी। उनके निधन होने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन पर शोक जताया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलौर विधानसभा से विधायक एवं बसपा नेता सरवत करीम अंसारी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने दिवंगत की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत सरवत करीम अंसारी के पुत्र से फोन पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया।