BIG BREAKING NEWS- चलती बाइक में निकला कोबरा सांप, बाल बाल बची बाइक सवार की जान
BIG BREAKING NEWS- चलती बाइक में निकला कोबरा सांप, बाल बाल बची बाइक सवार की जान
ऋषिकेश में एक बाइक सवार युवक की जान जाते-जाते बज गई। दरअसल युवक बाइक से बाजार आ रहा था। रास्ते में बाइक बंद हुई तो युवक बाइक को लेकर मैकेनिक के पास पहुंचा। मैकेनिक ने बाइक की टंकी के नीचे का हिस्सा खोला तो उसमें कोबरा सांप दिखाई दिया। सांप दिखाई देने पर मैकेनिक और बाइक सवार युवक सकते में पड़ गए। गनीमत रही कि सांप चलती बाइक से बाहर नहीं निकला। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कोबरा सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। घटना आज सुबह की है।
फॉरेस्ट गार्ड मनोज ने बताया कि सांप की लंबाई करीब ढाई फीट की थी। यह सांप काफी जहरीला होता है। यदि यह सांप किसी को काट ले तो उसकी जान को बचाना डॉक्टर के लिए मुश्किल साबित होता है। गनीमत रही कि सांप ने किसी को काटा नहीं। सांप किस प्रकार बाइक के निचले हिस्से में घुसकर बैठ गया यह सबके लिए सोचनीय विषय है।