उत्तराखंड में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का हुआ उदय
उत्तराखंड में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का हुआ उदय
देहरादून- यूकेडी के पूर्व नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का गठन किया है। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि राष्ट्रवाद के नाम से उत्तराखंड को छला जा रहा है। हम लोग यहां से जनप्रतिनिधियों को चुनकर भेजते हैं। वह दिल्ली वाले दलों की कठपुतलियां बनकर रह जाते हैं। और किसी भी समस्याओं को प्राथमिकता में नहीं रखते हैं। शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए नई राजनीतिक राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का उदय हुआ है। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी उत्तराखंड के विभिन्न मुद्दों को जोर शोर के उठाएगी। पार्टी में सम्मिलित होने के लिए कई राजनीतिक दलों से बातचीत चल रही है। उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में उत्तराखंड को रीजनल पार्टी की जरूरत थी, इसलिए हमने राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी विकल्प के रूप में पेश कर रहे हैं।