चार नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
चार नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून- सीएम धामी की ड्रग फ्री देवभूमि 2025 मुहिम को दून पुलिस साकार करती हुई नजर आ रही है। दून पुलिस के बिछाये जाल में नशा तस्कर फंसते जा रहे है। अवैध स्मैक के साथ अलग- अलग स्थानों से 04 नशा तस्करों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्करों से लगभग 05 लाख रु0 कीमत की 49 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। थाना डोईवाला पुलिस ने तीन तस्करों को 28 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
वहीं दूसरी ओर सहसपुर पुलिस ने 01 शातिर नशा तस्कर को 21.30 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 04 नशा तस्करों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। तस्करों की पहचान पवन गुप्ता उत्तमनगर नई दिल्ली, ऋषि गुप्ता मंडावली फाजलपुर दिल्ली, जोसेफ तिलोट उत्तरकाशी और मोहम्मद यूसुफ देवी नगर कॉलोनी, पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई।