नैनबाग शरदोत्सव को भव्य बनाने को लेकर हुई बैठक
नैनबाग शरदोत्सव को भव्य बनाने को लेकर हुई बैठक
नैनबाग (राजीव डोभाल)- 35वां नैनबाग शरदोत्सव को भव्य बनाने को लेकर समिति के पदाधिकारी, सदस्य और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज के सांस्कृतिक मंच पर बैठक आयोजित की। बैठक में समिति, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और जनमानस द्वारा समारोह को माह दिसंबर में प्रथम सप्ताह करने के लिए प्रस्ताव रखा।
इस अवसर पर नैनबाग शरदोत्सव के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को उभारने और लोक संस्कृति को कायम रखने के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास के उद्देश्य को लेकर यह आयोजन हर वर्ष बड़े धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ सभी के सहयोग से किया जाता है।शरदोत्सव समारोह में कबड्डी महिला, कबड्डी पुरुष, वॉलीबॉल ओपन, बैडमिंटन, मैराथन, सामान्य ज्ञान, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ रात्रि संध्या में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाती है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा सभी समिति के पदाधिकारी क्षेत्र जनप्रतिनिधियों समाज सेवी और नवयुवकों से कार्यक्रम की तैयारी में जुड़ने का आह्वान किया गया है। समिति द्वारा शरदोत्सव समारोह में इस बार केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आमंत्रित के लिए प्रस्ताव भी रखा गया। समिति द्वारा एक कमेटी गठित करते हुए दिल्ली निमंत्रण देने के लिए जाएगी। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व्यापारियों और युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह को पिछली बार की अपेक्षा इस वर्ष सफल भव्य बनाने के साथ-साथ स्वच्छता का ध्यान रखते हुए नशा मुक्त पूर्ण प्रतिबंध पर भी चर्चा की गई है।
बैठक में प्रधान नैनबाग दिनेश खन्ना ,सचिव समारोह प्रदीप कवि, संरक्षण समारोह शरण सिंह पवार, ज्येष्ठ उप प्रमुख जौनपुर सरदार सिंह कंडारी, उपाध्यक्ष गंभीर सिंह रावत, बच्चन सिंह रावत, विक्रम सिंह चौहान सरदार सिंह राणा, सोबत सिंह कैंतूरा, प्रधान अनिल दत्त बिजल्वाण, अध्यक्ष व्यापार मंडल नैनबाग दिनेश सिंह तोमर, अर्जुन सिंह रावत, श्याम सिंह चौहान, प्रधान गुलशन कवि, गीता राम बिजल्वाण आदि लोग मौजूद थे।