छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्र-छात्राओं ने की दावेदारी पेश
छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्र-छात्राओं ने की दावेदारी पेश
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में रवांई,जौनपुर,जौनसार छात्र संगठन नैनबाग ने वर्ष 2023 में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्र/छात्राओं ने दावेदारी पेश की है। वहीं संगठन जल्द ही पदों पर अपने प्रत्याशी घोषित करेगी।
इस अवसर पर रवांई जौनपुर जौनसार छात्र संगठन के पार्टी अध्यक्ष गोविन्द रफ्तार, पूर्व कोषाध्यक्ष रेनुका विश्वकर्मा, वर्तमान सचिव पुनीत निराला, उपाध्यक्ष रिषिका रावत, कोषाध्यक्ष शीतल, अनुज, निधी, मोनिका, आस्था, कमिशा, साबित, आरती, आदि उपस्थित रहे।