उत्तराखंड

रुड़की निवासी गौरव कुमार का चयन प्रवर्तन अधिकारी के पद पर होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया सम्मानित

रुड़की निवासी गौरव कुमार का चयन प्रवर्तन अधिकारी के पद पर होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया सम्मानित

मोहम्मद नाजिम की रिपोर्ट 

 
रुड़की सुभाष नगर निवासी गौरव कुमार का चयन संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रवर्तन अधिकारी के पद पर होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति अपने पदाधिकारी के साथ शुभकामनाएं देने के लिए गौरव कुमार के घर पहुंचे गौरव कुमार की ईपीएफओ विभाग में प्रवर्तन अधिकारी ( Enforcement officer) के पद पर हुई है, इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने सभी भाजपा पदाधिकारी के साथ गौरव कुमार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया, उन्होंने कहा कि यह रुड़की वासियों के लिए गौरव की बात है कि रुड़की नगर के तेजपाल सिंह के सुपुत्र गौरव कुमार का चयन प्रवर्तन अधिकारी के रूप में हुआ है इस अवसर पर गौरव कुमार के पिता तेजपाल सिंह ने कहा कि गौरव कुमार बाल्यकाल से ही अपनी शिक्षा के प्रति बहुत लगन रखते थे और हमेशा से ही स्कूल में उच्च अंक प्राप्त करते थे उन्होंने बताया कि गौरव कुमार का चयन होने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सुंदरलाल प्रजापति ने गौरव कुमार और परिवार को शुभकामनाएं दी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने कहा कि गौरव कुमार रुड़की नगर के युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह गौरव कुमार के कठिन परिश्रम का परिणाम है कि आज  उनका चयन प्रवर्तन अधिकारी के पद पर हो पाया है इस अवसर पर गौरव कुमार ने सभी पदाधिकारी के घर आने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया और कहा कि यह सब उनके आशीर्वाद का परिणाम है उन्होंने कहा कि मेहनत तो सब करते हैं किंतु जब मेहनत के साथ बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिल जाए तो ईश्वर भी सफलता की राह बना देता है, शुभकामनाएं देने वालों में सुंदरलाल प्रजापति, एन सिंह प्रजापति,माता शिमला देवी, दादा गोवर्धन सिंह, चाचा अशोक कुमार, भाई सुमित कुमार, आदित्य कुमार, मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!