विधायक प्रदीप बत्रा ने किया रामलीला का उद्घाटन
विधायक प्रदीप बत्रा ने किया रामलीला का उद्घाटन
रुड़की (मोहम्मद नाजिम)- दुर्गा कालोनी विकास समिति के तत्वावधान में भव्य रामलीला मंचन कार्यक्रम दुर्गा कॉलोनी मंथरा कैकयी कोपभवन, परशुराम संवाद व कौशल्या महल व सीता स्वम्बर, रावण वाणासुर संवाद प्रसंग पर लीला का मंचन किया गया। रामलीला का उदघाटन रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा व भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने रिबन काटकर किया।
इस दौरान रामलीला समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह नेंगी आदि पदाधिकारीगणों ने अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा और भाजपा नेता नवीन कुमार जैन का फूल मालाओं व पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया। अतिथियों ने भगवान श्रीराम के चरित्र पर व्यक्त्व रख जनवरी में अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर उदघाटन में शामिल होने का आह्वान किया। इस अवसर पर दुर्गा कॉलोनी अध्यक्ष धीरज गिरी,दुर्गा कॉलोनी मंदिर अध्यक्ष आचार्य चिंतामणि कोटनाला, पूर्व अध्यक्ष सुबोध सिंह नेंगी, लक्ष्मी प्रसाद सती,नीरज कपिल,अनुज आत्रेय, सचिन गोंड़वाल,सुधीर चौधरी, नरेश कुमार, प्रशांत राणा आदि शामिल रहे।