उत्तराखंड

बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला का थौलधार पहुँचने पर भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत 

बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला का थौलधार पहुँचने पर भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत 
थौलधार (सुनील जुयाल)- भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति गैरोला को उत्तराखंड सरकार में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति में राज्य स्तरीय उपाध्यक्ष ( राज्य मंत्री) बनाये जाने के बाद प्रथम बार अपने गृह जनपद टिहरी गढ़वाल आगमन पर विकासखंड थौलधार में मंडल अध्यक्ष रामचंद्र खंडूड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कंडीसौड़ बाजार में भव्य स्वागत किया। थौलधार के मंडल अध्यक्ष रामचंद्र खंडूड़ी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपाध्यक्ष जे पी गैरोला का शाल भेंट कर व फुल मालाओं से स्वागत किया। मंडल अध्यक्ष रामचंद्र खंडूड़ी, वरिष्ठ पत्रकार राजपाल गुसाईं और शैलेंद्र भट्ट ने कंडीसौड़ में आईटीआई भवन सुचारू रूप से शुरू करने और छाम बल्डोगी झूला पुल की मांग रखी है। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुमेर सिंह पंवार ने कंडीसौड़ बाजार में पार्किंग निर्माण की मांग रखी। बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष जेपी गैरोला ने पार्टी कार्यालय में स्वागत पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव को लेकर जरूरी टिप्स दिए। कहा कि आश्वासन दिया कि थौलधार ब्लॉक की समस्याओं को सीएम धामी के समक्ष रखकर हल करने की कोशिश करूंगा।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष थौलधार रामचंद्र खंडूड़ी, जिला महामंत्री राजेंद्र जुयाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष भगवती प्रसाद सेमवाल, जीत सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद सेमवाल, ब्लाक महामंत्री केशर सिंह केमवाल, बुद्धि सिंह गुसाईं, युवा मोर्चा अध्यक्ष थौलधार अतिश भट्ट, नत्थीलाल,कलम सिंह पडियार, मनोज खंडूड़ी, अमरदेव थपलियाल, रामचन्द्र चमोली, रायसिंह पडियार, अतर सिंह कंडारी, संजय नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!