भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने किया खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने किया खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
रूड़की (मोहमद नाजिम)–राजा महेंद्र प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ और पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि छात्र हमारा भविष्य हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी छात्रों और उनके खेल के प्रति बहुत ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। प्रत्येक कॉलेज में खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कॉलेज के प्रबंधक और जिला पंचायत सदस्य अरविंद राठी ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉलेज में छात्रों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और कोच द्वारा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग कर तैयार किया जा रहा है कि वह किस प्रकार से आगे जा सके और पदक प्राप्त कर सकें। स्वराज फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष पूजा नंदा ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में नकल विरोधी कानून लाकर युवाओं के भविष्य को भी सुरक्षित कर दिया है। भारत विद्यालय के प्रधानाचार्य तेजवीर सिंह ने बताया कि सभी खिलाड़ी अपनी पूरी मेहनत से खेलों की तैयारी कर रहे हैं। कार्यक्रम में जिला मंत्री सतीश सैनी, जिला उपाध्यक्ष सोनू धीमान, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, पूजा नंदा, विनीत कुमार, तेजवीर सिंह आदि काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और खिलाड़ी उपस्थित रहे।