सौरभ भूषण शर्मा को भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक का दायित्व मिलने पर भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत
सौरभ भूषण शर्मा को भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक का दायित्व मिलने पर भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत
रुड़की (मोहम्मद नाजिम)- भारतीय जनता पार्टी में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दायित्व मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के रुड़की जिले कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि कई वर्षों से व्यापारियों की संघर्ष की लड़ाई में लड़ रहा हूं। पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा जो योजनाएं व्यापारियों के लिए लागू की जा रही है। उन योजनाओं का व्यापारियों को लाभ मिल सके इसके लिए कार्य किया जाएगा। पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया जाएगा और व्यापारियों की हितों की बात सरकार के समझ रखी जाएगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शोभाराम प्रजापति ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व का हम आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने मजबूत और समाज से जुड़े हुए व्यक्तियों को प्रदेश संयोजक बनाया और सौरव भूषण हमेशा व्यापारी हितों के लिए कार्य करते आ रहे हैं उन्हें व्यापारियों की समस्याओं का भी अच्छे से ज्ञान है उनके बनने से भाजपा को और मजबूती मिलेगी।