उत्तराखंडराजनीति

कंडीसौड़ में पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी का हुआ जोरदार स्वागत

कंडीसौड़ में पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी का हुआ जोरदार स्वागत

 

कण्डीसौड़ (सुनील जुयाल)–टिहरी से उत्तरकाशी जाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का कण्डीसौड़़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं एवं शाॅल भेंटकर स्वागत किया।

पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी ने कण्डीसौड़़ में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैंने पार्टी को कहा है कि मैंने पार्टी के लिए प्रचार व वोट मांगने का काम काफी कर दिया है। अब में उत्तराखंड के विकास के लिए आत्मनिर्भर उत्तराखंड से होने वाले उत्तराखंड के विकास के लिए काम करुंगा। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी सबको नहीं मिल सकती है। भगवान भी सबको नौकरी नहीं दे सकते हैं। इसलिए अब समय है कि आत्मनिर्भरता के लिए काम किया जाए।

उन्होंने कहा कि स्वरोजगार की उत्तराखंड में आपार संभावनाएं हैं,चारधाम, मानसखण्ड, टिहरी बांध झील सहित आपार संभावनाएं पर्यटन एवं तीर्थाटन विकास के लिए हैं। सरकार होमस्टे से लेकर,मतस्य पालन, पशु पालन, बागवानी सहित तमाम योजनाओं के लिए भरपूर सहयोग दे रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखण्ड के विकास के लिए काफी काम किया है। मुख्यमंत्री धामी उस काम को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं एवं आम जनता को समस्त योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित करें एवं इसी प्रकार से ही आत्मनिर्भरता से ही उत्तराखंड का विकास होगा एवं पलायन भी रुकेगा।

इस अवसर पर अनु० महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष इंदिरा आर्य, मण्डल अध्यक्ष रामचन्द्र खण्डूड़ी, मुलायम सिंह रावत,यशवन्त बिष्ट, सोबत सिंह पंवार, राजेन्द्र सेमवाल, ललित खण्डूड़ी, विनोद भट्ट,गम्भीर जड़धारी, बुद्धि सिंह गुसाईं, सुरेन्द्र भण्डारी, मस्तराम खंडूड़ी,महावीर सेनवाल,अतिश भट्ट युवा मोर्चा अध्यक्ष, रोबिन पंवार, नत्थीलाल, भौ सिंह भण्डारी,दिल सिंह, मनोज खडुंडी,अमरदेव थपलियाल, राकेश खडुंडी, ज्ञान चंद बरवाण,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!