राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वेलर्स में बदमाश घुसे लूटकर हुए फरार, घटना को चैलेंज के रूप में किया दून पुलिस ने स्वीकार
राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वेलर्स में बदमाश घुसे लूटकर हुए फरार, घटना को चैलेंज के रूप में किया दून पुलिस ने स्वीकार
देहरादून- राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने खबर आ रही है। जहां मुख्य राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वेलर्स में बदमाश घुसे लूटकर फरार हो गए हैं। सेंट जोसेफ के सामने लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हुए। पुलिस की वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्तता के चलते बदमाशों ने मौके का फायदा उठाया। वहीं पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुट गई हैं। देहरादून के राजपुर रोड के पास रिलायंस ज्वैलर्स में तड़के सुबह लूट हुई। करोड़ों रुपए का समान लूट कर फरार हो गए। गन पॉइंट पर करोड़ों रुपए की लूट की गई। लूट में 5 लोग शामिल बताए जा हैं। ग्राहक बनकर दुकान में बदमाश घुसे थे। पुलिस मौके पर घटनास्थल की जांच कर रही है। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी ने तत्काल स्पेशल टीम का गठन करते हुए घटना के अनावरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।