मुनिकीरेती में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक। सुबह-सुबह बड़ा हादसा होने से टला।
मुनिकीरेती में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक। सुबह-सुबह बड़ा हादसा होने से टला।
ऋषिकेश- मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत भद्रकाली से आते समय पीडब्ल्यूडी तिराहे पर एक ट्रक ब्रेक फेल होने से नियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही की घटना सुबह चार बजे की थी इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक में मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर भी सुरक्षित हैं। पुलिस ट्रक को क्रेन से सीधा कर सड़क से हटाने के प्रयास में जुट गई है। ड्राइवर ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि ड्राइवर कंडक्टर सुरक्षित हैं। फिलहाल ट्रक को क्रेन से सीधा कर कर सड़क से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। चालक की पहचान निजामुद्दीन निवासी बागपत और रिजवान निवासी हापुड़ के रूप में हुई है।