उत्तराखंड

कंडीसौड़ तहसील में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित 

कंडीसौड़ तहसील में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित 

कंडीसौड़ (सुनील जुयाल)- 23वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर तहसील कण्डीसौड़ में तहसीलदार किशन सिंह महंत के नेतृत्व में तहसील सभागार में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीयों शूरवीर सिंह राणा,सब्बल सिंह चौहान,मंगल सिंह चौहान, कैलाशी देवी को माल्यार्पण व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया है।

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुमन सिंह गुसाईं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बीर आन्दोलनकारियों ने राज्य स्थापना में अपने प्राणों की आहुति दी है। उनके सपनों का प्रदेश बनाने के लिए बहुत कुछ करना बाकी है। प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री सुमेरी बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सभी लोगों ने अपना बड़ा योगदान दिया है। हम उत्तराखंड आंदोलन के लिए शहीद हुए बलिदानियों के ऋणी हैं।

पूर्व प्रधान मंजरुवाल ने उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीदों को नमन करते हुए कहा कि राज्य की जिस उद्देश्य से मांग की गई थी उसके लिए उत्तराखंड सरकार से मांग करते हैं कि सशक्त भूकानून व मूल निवास 1950 तत्काल लागू होना चाहिए। राज्य सरकार को तभी उत्तराखंड हितैषी माना जाएगा। कार्यक्रम संयोजक तहसीलदार किशन सिंह महंत ने उपस्थित सभी उत्तराखंड आन्दोलनकारियों व नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए राज्य के विकास में अपना योगदान बनाए रखने का आग्रह किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सुमन सिंह गुसाईं, थानाध्यक्ष छाम पंकज देवरानी, एसएसआई दिनेश बल्लभ, बालम सिंह राणा, गंभीर सिंह तोमर, थाना छाम, गोबिंद सिंह रावत पूर्व प्रधान मजंरुवाल, दीपेंद्र राणा, राजस्व उप निरीक्षकसुरेन्द्र सिंह रावत, लिपिक तहसील राजेंद्र भट्ट, धर्मेन्द्र नेगी, संदीप पडियार, उम्मेद सिंह, सुंदर सिंह, पूरन सिंह, जीत सिंह, राजेंद्र सिंह, गिरीश भट्ट, सुंदर लाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!