झबरेड़ा पुलिस ने 5 जिंदा गौवंश और दो छोटे हाथी सहित पांच आरोपी किया गिरफ्तार
झबरेड़ा पुलिस ने 5 जिंदा गौवंश और दो छोटे हाथी सहित पांच आरोपी किया गिरफ्तार
रूड़की (संदीप चौधरी)– गैर राज्य से बिना अनुमति गोवंश क्रूरतापूर्वक परिवहन करना पडा भारी गया है । झबरेडा पुलिस ने 02 छोटे हाथी सहित 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । 05 जिंदा गोवंश पशुओं को सकुशल बरामद भी किया। गोवंश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आपको बता दे कि SSP हरिद्वार ने गोवंश की तस्करी व गोकशी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है। थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा को बीती रोज मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गैर राज्य से गोवंशीय पशुओं की तस्करी की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा वीरपुर बार्डर पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया व देर रात्रि में गैर राज्य से 02 छोटे हाथियों में क्रूरतापूर्वक बिना अनुमति परिवहन कर लाये जा रहे 05 जिंदा गोवंशीय पशुओं को कब्जे में लिया गया साथ ही साथ पाँच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया व पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर पशुओं का मैडिकल परीक्षण कराया गया। आरोपियों के खिलाफ बिना अनुमति गैर राज्य से गोवंश का क्रूरता पूर्वक परिवहन करने पर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मशीन, गुलशेर, इस्लाम, वसीम, परवेज निवासी थाना लक्सर बताया। पुलिस टीम में अंकुर शर्मा थाना अध्यक्ष झबरेड़ा, उप निरीक्षक पवन बडोनी, कांस्टेबल बसंत कुमार, कांस्टेबल राजदीप, होमगार्ड शिव कुमार शामिल रहे।