नैनबाग पहुंचने पर डीएवी कॉलेज देहरादून के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का किया भव्य स्वागत
नैनबाग (राजीव डोभाल)- उत्तराखंड के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल (सिद्धू) आज अपने गृह क्षेत्र नैनबाग पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल तहसील नैनबाग के कोड़ी के मूल निवासी हैं। उनके पिता सुनील अग्रवाल राजस्व उप निरीक्षक के पद पर तैनात है। माता बीना अग्रवाल गृहणी है।
पहली बार जौनपुर क्षेत्र से राजकीय महाविद्यालय डी०ए०वी० कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर विजय हासिल कि है। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के निर्वाचित अध्यक्ष आकाश चौहान व छात्र संगठन आरजेजे (रवाई जौनपुर) समस्त पदाधिकारी द्वारा अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख जौनपुर सरदार सिंह कंडारी,प्रधान नैनबाग दिनेश खन्ना, क्षेत्र पंचायत सदस्या नैनबाग अंजलि कैंतुरा, प्रदीप कवि, पूर्व प्रधान गंभीर सिंह रावत, देशपाल सिंह, जयवीर सिंह, धीरेंद्र पवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष नैनबाग दिनेश तोमर, सुंदरलाल अग्रवाल ,अनिल सिंह रावत, रणवीर रावत, नरेंद्र सिंह पवार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहनलाल निराला, उपेंद्र सिंह, वीरेंद्र रमोला, नरेंद्र पवार आदि लोग मौजूद थे।