ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, पति बना पत्नी का हत्यारा
ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, पति बना पत्नी का हत्यारा
हरिद्वार- श्यामपुर थाना क्षेत्र के चंडी देवी पैदल मार्ग से सटे जंगल में 9 नवंबर को एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया था । घटनास्थल पर मृतका के पहने कपड़ों एवं अन्य जूतियों के अलावा एक खून से सना चाकू, एक पैन के अलावा कोई अन्य साक्ष्य नहीं मिला था। अज्ञात शव की जानकारी मिलते ही एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। आज पुलिस को इस मामले में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने मृतक महिला के पति अजय निवासी सुंदरपुर थाना हजरतपुर जिला बंदायु उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है जिसे अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र डोबाल का कहना है की 9 नवंबर को चंडी देवी मार्ग पर एक महिला का शव मिला था जिसके बाद तुरंत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की गई। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र में फैक्ट्री में काम करने वालों का सत्यापन किया गया। साथ ही हरिद्वार के कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया तो मृतका की पहचान हुई और पता लगा कि राजवीर द्वारा मृतक महिला से शादी की गई थी और आपसी में मन मुटाव होने के कारण राजवीर ने इस हत्या को अंजाम दिया और मौके से बदायूं भाग गया। पुलिस द्वारा बदायूं में भी इस मामले में जांच की गई मगर आरोपी फिर हरिद्वार आया तो पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।