उत्तराखंड

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध सम्मेलन में समस्याओं को सुना 

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध सम्मेलन में समस्याओं को सुना 

टिहरी गढ़वाल (सुनील जुयाल)- एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना। उसके पश्चात विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले 07 कार्मिकों को “Employee of the Month” घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। उसके तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गए।

थानों में उपलब्ध MDT पर आई सूचनाओं का रिस्पॉन्स टाईम घटाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। साइबर एवं महिला अपराधों की शिकायतों की समीक्षा करते हुए SSP टिहरी गढ़वाल द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।

SSP ने M.V Act, Excise Act एवं पुलिस एक्ट के चालान बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।
पुरस्कृत कार्मिकों का विवरण निम्नवत है-


1- व0उ0नि0 कुंवर राम आर्य, कोतवाली कीर्तिनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल ।
2 – पीआरडी विरेन्द्र सिंह, थाना कीर्तिनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल ।
3 – मुख्य आरक्षी 18 टीपी नवीन, यातायात कार्यालय, जनपद टिहरी गढ़वाल ।
4- हो0गा0 1190 मुकेश गैरोला, थाना देवप्रयाग, जनपद टिहरी गढ़वाल ।
5- मुख्य आरक्षी 164 ना0पु0 अजयराज, थाना मुनिकीरेती, जनपद टिहरी गढ़वाल ।
6- मुख्य आरक्षी 54 स0पु0 जवेन्द्र, पुलिस लाईन चम्बा, जनपद टिहरी गढ़वाल ।
7- मुख्य आरक्षी 99 ना0पु0 पूरण सिंह, थाना लम्बगांव, जनपद टिहरी गढ़वाल ।

गोष्ठी में सुरेंद्र प्रसाद बलूनी (C.O चम्बा/ट्रैफिक), अस्मिता ममगांई CO नरेन्द्र नगर और जनपद मुख्यालय के समस्त थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!