निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मसूरी (रोशन वर्मा)- मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के सहयोग से तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी क्लीनिक पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरित की गई। इस दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ और फिजिशियन के द्वारा मरीजों की जांच की गई और बीपी, खून और ईसीजी की जांच भी की गई।
इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया है कि उनके द्वारा समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है। आज ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मसूरी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें दूर-दूर से आए मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
डॉक्टर बृजभूषण जुयाल ने बताया कि रजत जयंती के उपलक्ष में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिन मरीजों का ऑपरेशन किया जाना है। उन्हें ग्राफिक एरा अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां पर उनका निशुल्क उपचार किया जाएगा। डॉक्टर प्रशांत ने कहा कि आज दूर-दूर से यहां मरीज आ रहे हैं और उनका निशुल्क दवाएं और उपचार किया जा रहा है और उनके द्वारा आयुष्मान कार्ड और अन्य सरकारी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है।