चलती स्कूटी में लगी आग, युवती जिंदा चली
चलती स्कूटी में लगी आग, युवती जिंदा चली
मसूरी (धर्मेंद्र सिंह)- सुवाखोली उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर भवान के थत्यूड़ भवान नगुण उत्तरकाशी मोटर मार्ग के भवान के पास स्कूटी पर सवार लड़की की संदिग्ध रूप से स्कूटी पर आग लगने से मौके पर लड़की स्कूटी सहित जली हुई अवस्था में मिली। थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि रंजना उम्र 25 वर्ष पुत्री सुरेश कुमार निवासी डांग ब्रह्खाल उत्तरकाशी निवासी बताई जा रही है। घटना सोमवार 11:00 बजे के लगभग बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि लड़की देहरादून से फार्मेसी कर रही थी और देहरादून से अपने घर जा रही थी। मामले की पुलिस जांच कर रही है और इसके बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा।