मंदिर में की चोरी, आरोपी पहुंचा जेल
मंदिर में की चोरी, आरोपी पहुंचा जेल
हरिद्वार- मंदिर में मूर्ति तोड़ने और मूर्ति चोरी करने वाले आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से पीली धातु की लड्डू गोपाल की मूर्ति भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार 19 नवंबर को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मंदिर में घुसकर धर्म का अपमान करने के नियत और देवी-देवताओं की मूर्ति को क्षतिग्रस्त और लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी करने पर मुकदमा दर्ज किया। वहीं मामली की विवेचना उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर ने की। घटना का तत्काल खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के निर्देशन में उ0नि0 देवेंद्र तोमर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कासिफ निवासी मोहल्ला तेलियां कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को भगत सिंह चौक पास से चोरी पीली धातु की लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में निरीक्षक देवेंद्र तोमर, का. दीपक चौहान,का. अंकित कवि शामिल रहे।